
Spark News at
Spark News...
नमस्कार स्वागत है आपका हमारे चैनल Spark News में और मैं हूँ आपके साथ निधि। आज हम बात करेंगे कि आखिर क्यो Niti Aayog तथा वित्त मंत्रालय के मना करने के बावजूद Adani Group को सौंप दिए गए 6 एयरपोर्ट, जानने कि कोशिश करते हैं कि ऐसी क्या मजबूरियां रहीं कि अडानी ग्रुप के फेवर में निर्णय लिया गया, चलिए शुरू करते है।
अडाणी ग्रुप के Chairman गौतम अडाणी को भारत सरकार द्वारा देश के 6 मुख्य एयरपोर्ट देने का फैसला 2019 में लिया गया था। अड़ाणी ग्रुप को 6 एयरपोर्ट देने के इस फैसले पर निति आयोग और वित्त मंत्रालय ने आपत्ति भी जताई थी कि एक ही कंपनी को 6 एयरपोर्ट देने का ये फैसला बिलकुल गलत है। लेकिन निति आयोग और वित्त मंत्रालय की इस आपत्ति को भी अनदेखा कर दिया गया।...