
Spark News at
Spark News...
राजनैतिक नफरत दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, अभी कुछ दिन पहले ही यूपी में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर स्याही फेकने की घटना हुई थी और अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन पर मिली इस धमके के बाद उन्होंने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
सवाल सिर्फ इस धमकी का नहीं है, बल्कि राजनैतिक क्षेत्र में बढ़ती इस तरह की धमकियों अथवा घटनाओं का है, बल्कि केंद्र में तो जब से बीजेपी की सरकार और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से स्याही फेंकने, पत्थरबाज़ी, थप्पड़, जैसी घटनाओं की जैसे बाढ़ आई हुई है। सवाल यह भी है कि आखिर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं अथवा समर्थकों के बीच में इतनी नफ़रतें क्यों बढ़ रही हैं कि नौबत यहाँ तक आ जाती है। इसमें एक अहम् सवाल यह भी है कि आखिर पुलिस की तरफ से ऐसी धमकी देने या हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम क्यों नहीं उठाए जाते हैं जिससे कि ऐसी हरकतों पर लगाम लगाईं जा सके।...