संदेश | |||
झट से यहाँ पोस्ट लाने के लिए फट से क्लिक कोड अपने ब्लॉग पर लगाएं |
|||
हमारीवाणी पर ब्लॉग-पोस्ट के प्रकाशन के लिए 'क्लिक कोड' ब्लॉग पर लगाना आवश्यक है। इसके लिए पहले लोगिन करें, लोगिन के उपरांत खुलने वाले प्रष्ट 'मेरा पन्ना' (My Profile) पर लिखे "क्लिक कोड" आइकन पर क्लिक करने से लोगिन आई.डी. से सम्बंधित सभी ब्लॉग्स के क्लिक कोड दिखाई देंगे। यहाँ से क्लिक कोड को कॉपी कर के सम्बंधित ब्लॉग पर लगाना है। हमारीवाणी पर हर एक ब्लॉग के लिए अलग क्लिक कोड होता है, इसलिए यह ध्यान रहे कि जो कोड जिस ब्लॉग से सम्बंधित हो उस पर ही लगाया जाए।
हर बार पोस्ट लिखने के उपरांत ब्लॉग पर क्लिक कोड से उत्पन्न 'हमारीवाणी लोगो' पर क्लिक किया जाना आवश्यक है। 'हमारीवाणी लोगो पर' क्लिक करते ही पोस्ट तुरंत ही हमारीवाणी पर प्रकाशित हो जाएगी। "क्लिक कोड" ब्लॉगर ब्लॉग पर लगाने की विधि: Blogger.com पर लोगिन के पश्चात "Layout" पर क्लिक करिए तथा उसके बाद लिखे किसी भी "Add a Gadget" पर क्लिक करके खुलने वाली विंडो (Window) में से "HTML/JavaScript" वाले विकल्प पर क्लिक करना है, अब खुलने वाली विंडो (Window) में कॉपी किया गया क्लिक कोड पेस्ट करके सेव (Save) पर क्लिक कर देना है. यहाँ यह भी ध्यान देना आवश्यक है कि मुख्य प्रष्ट पर एक ब्लॉग की एक ही पोस्ट प्रकाशित होती है तथा दूसरी पोस्ट प्राकशित होते ही पहली पोस्ट स्वत: ही मुख्य प्रष्ट पर से हट जाती है, परन्तु सभी पोस्ट अन्य सभी प्रष्टों (जैसे 100 POST) पर पहले की ही तरह दिखाई देती रहती है। इसके साथ-साथ सभी उपयोगकर्ताओं को "हमारीवाणी दिशा निर्देश" का पालन करना भी आवश्यक है। अगर आपको हमारीवाणी.कॉम को प्रयोग करने में असुविधा हो रही हो अथवा आपका कोई सुझाव हो तो आप "हमसे संपर्क करें" पर क्लिक करके हमसे संपर्क कर सकते हैं। सहयोग के लिए धन्यवाद! टीम हमारीवाणी |
|||
सभी संदेश देखें |
Share: |
|
|||||||||||
और सन्देश... |
![]() |
कुल ब्लॉग्स (4019) | ![]() |
कुल पोस्ट (193395) |