Blog: MERI SOCH MERI MANJIL |
![]() ![]() बड़ा ख़ुश ख़्वाब में था वो।गया जिस आब में था वो।।उसका वो हाल चाहिए।मुझे मेरा लाल चाहिए।मेरी छोटी सी है माँग।अब कौन भरेगा माँग?माथे का ढाल चाहिए।मुझे मेरा लाल चाहिए।किसी के कंधे न आये ।वो खुद चलकर के आये।।मस्तानी वो चाल चाह... Read more |
![]() ![]() मेरे साथ बिताए पल वो कितनी जल्दी भूल गए।खुद किये थे वादे हमसे खुद ही अब वो भूल गए।।मैं ज़िन्दगी था उसकी मेरे दिल में वो रहती थी।हमको तो सब याद है बस वही ठिकाना भूल गए।।रात - रात भर जागकर हम उनसे बाते करते थे।वादे भूले सपने भूले व... Read more |
![]() ![]() मैं हो गया मुरीद उसकी चाल ढाल का ।जिसने किया समर्थन जन लोकपाल का ।।कुरीतियों की बेटी जब निवाला बनी ।इतिहास है गवाह कई मलाला बनी ।।दास्तान बेटी की बन चिन्तक जो पढ़ते ।बेजुबान पौधे और हर्फ़ रो पड़ते ।।भ्रष्ट नेताओं ने मजब... Read more |
![]() ![]() मेरा नहीं तुम्हें था गैरों के खोने का ग़म ।शायद मेरा प्यार कहीं पड़ गया है कम ।।देखा तुझे रोमांस करते गैरों के साथ में ।नशें फटीं, उबाल आया, हुआ ख़ून मेरा गरम ।।ज़िस्म तुम्हारा है या कोई धरम शाला ।कितनी ब... Read more |
![]() ![]() मेरे दिल के वो टुकड़े हजार कर गयी ।मेरी ज़िन्दगी में घुस के अत्याचार गयी ।।अब तो ज़िन्दगी का आखिरी मेला भी ख़तम हुआ ।आज डोली उसकी घर को मेरे पार कर गयी ।।ज़िन्दगी ने जिससे भी की बेवफाई ।मौत की सहेली उससे प्यार  ... Read more |
![]() ![]() कुछ - कुछ होता है दिल में, मेरी उलझन को सुलझा दो ।कहते किसे हैं प्यार मुझे, प्यार का मतलब समझा दो ।।अब तुम छोड़ो रीति रिवाज़, अपना होता नहीं है समाज ।तुम मुझसे मिलने आ जाओ, सारी दुनियाँ को ठुकरा दो।।मुझे रब के दर्शन करने का शौक नहीं है बिल्कुल ।मेरे य... Read more |
![]() ![]() माँ का शब्द ही मरहम का काम करता है।हर सुपुत्र अपने बाप का नाम करता है।।मिल जाता है सुकुन उसको।जो माँ की पूजा सुबह शाम करता है।।... Read more |
![]() ![]() चित्र स्रोत - गूगलआशियाना न बना गर तेरी गली में ।क़ब्र के लिए जगह मिले तेरी गली में ।।होगा दीदार तुम्हारा किसी बहाने से ।सोचकर आशिक़ भटकता तेरी गली में ।।घर का तेरे पता मालूम नहीं फ़िर भी ।मं... Read more |
![]() ![]() आसमान का सीना चीर के आता प्रकाश है ।धरती के ऊपर साया करता आकाश है ।।कभी भौतिकी कभी जैविकी, रसायन में उपयोग हुआ ।विज्ञान की हर शाखा में प्रकाश का प्रयोग हुआ ।।विज्ञान के इमारत की नीं... Read more |
![]() ![]() तुमको हमसे जब से मोहब्बत नहीं रही ।मेरे प्यार में भी उतनी शिद्द्त नहीं रही ।।अपना बना के छोड़ देना आदत है तुम्हारी ।इतना पता चला फिर नफ़रत नहीं रही ।।... Read more |
![]() ![]() उससे हमारा रिश्ता कुछ अज़ीब सा है।मेरी ज़िन्दगी का लगता वो नसीब सा है।।बहुत सोचता है इज़हार - ऐ - मोहब्बत से पहले।प्यार देने में वो थोडा गरीब सा है।।दूरी इतनी कि मिल पाना आसाँ नहीं है... Read more |
![]() ![]() आती है याद तेरी ओ बेवफा ।जाती है जान मेरी ओ बेवफा ।।पूछते हैं दिल के टुकड़े बता दो मुझे ।धोखा मुझे दिया तूने क्यों बेवफ़ा ।।अभी चलती है धड़कन न छोड़ जाओ तुम ।हम मर जायें बिना दीद के ... Read more |
![]() ![]() निकल गया वो ज़माना जब तुम्हारा सज़दा करते थे ।तुम भी नहीं थे बेवफ़ा तब हमसे वफ़ा करते थे ।।जुदाई का हर लम्हा गुज़रता था तेरी इबादत में ।तुम ख़ुश रहना हमेशा बस इतनी दुवा करते थे ।।तड़पता था तेरी याद में जब &... Read more |
![]() ![]() हाइड्रोजन ऑक्सीजन मिलकर जो बनता वो पानी है ।इसका महत्व इतना है विज्ञान भी इसकी दिवानी है ।।जीवन की हर क्रिया पूरी होती है जीवद्रव में ।जल की हिफाज़त करना लिखा है हम सब के कर्तव्य में ।।ब्रह्माण्ड क... Read more |
![]() ![]() हिंदुस्तान का जहाँ में जवाब नहीं ।इसकी चमक है हक़ीक़त महताब नहीं ।।कहते कलाम हिंदुस्तान होगा विकसित ।भारत की शक्ति से दुनियाँ हुयी परिचित ।।हमने देखा है सपना कोई ख्वाब नहीं ।हिंदुस्तान का जहाँ में जवाब नहीं ।।हिंद के जवानों ... Read more |
![]() ![]() दुश्मन तो मुल्क पे वार कर रहा ।देखो हमारा भारत श्रंगार कर रहा ।।इस मुल्क का हर बच्चा ऐसा काम करेगा ।विश्व में भारत का नाम करेगा ।।आने वाले कल का इन्तज़ार कर रहा ।देखो हमारा भ... Read more |
![]() ![]() मालूम है वो हमारी किस्मत में नहीं है ।फिर भी उस से दूर होने को दिल नहीं करता ।।********************************************कभी ख़्वाहिश थी उसे पाने की ।अब तो लगता है वो मेरा बना रहे वही काफी है ।।********************************************हर्फ़ रोने लगते हैं मैं जब ... Read more |
![]() ![]() गहरी झील ने हमारी किया है इशारा ।मुबारक़ हो तुमको जनम दिन तुम्हारा ।।निकले हैं जफ्ज़ दिल से क़बूल कर लो ।इनके सिवा दुनियाँ में कुछ नहीं हमारा ।।भीड़ में जिसको तलाशे नज़र तुम्हारी ।नज़रों का तुम्हारी वो बन जाये नज़ारा ।।हँसते हुए दिल को जो रुला जा... Read more |
![]() ![]() यादों को उसकी हम भुला न सके ।किसी और से दिल को लगा न सके ।।कभी माँगने लगे न वो तस्वीर अपनी ।यही सोच कर हम जला न सके ।।उसके बिना ज़िन्दा रहना मुश्किल है मेरा ।हैं हालात ऐसे उसको बुला न ... Read more |
![]() ![]() मालूम नहीं था वो जफ़ा करेंगे ।जिसने कहा था हम वफ़ा करेंगे ।।दूर मुझसे होकर वो कहते हैं ।तुम ख़ुश रहना हम दुवा करेंगे ।।... Read more |
![]() ![]() नाम उसके अपनी साँसे धड़कन दिल कर दिया ।ख़ुद डूब गये और उसके पास साहिल कर दिया ।।कहते हैं लोग कि यादें जीने का सहारा होती हैं ।पर मेरा तो यादों ने जीना मुश्किल कर दिया ।।... Read more |
![]() ![]() मेरी गुज़ारिश पर भी मुझसे मुलाक़ात नहीं करती ।ख़ूब किया याद अब याद भी नहीं करती ।।उसने कहा था कि अपनी तस्वीर भेज दो ।अब कैसे भेजूँ जब वो बात ही नहीं करती ।।... Read more |
![]() ![]() वक़्त के साथ में क्या - क्या बदल गया ।हम वही तुम वही बस वक़्त बदल गया ।।बेदर्द इस ज़माने में ज़िन्दा वही रहा ।वक़्त से पहले जो भी सँभल गया ।।ऐतबार नहीं मुझको अब रहा किसी पे ।धोख... Read more |
![]() ![]() बूँद - बूँद से घड़ा है भरता । शिक्षा बिना काम नहीं चलता ।।शुरू करो न काम ऐसा । जिसको करने में दिल नहीं लगता ।।कश्ती पार होती उसकी । तूफ़ानों से जो नहीं डरता ।।जीना दूभर होता उसका । रोता ज्यादा कम जो हँसता ।।जीवन तो कट ही जाता है । साथ मे... Read more |
![]() ![]() ख़ुदा का आज पैदा पैग़म्बर हुआ ।नबी का आख़िरी ये नम्बर हुआ ।।मोहम्मद ने पहला क़दम जब रखा ।जमीं ख़ुश हुयी और अम्बर हुआ ।।भाई - चारे से रहना जब सिखलाया उसने ।खुराफ़ातियों का मन फिर दिगम्बर हुआ ।।बज़्म - ए - नबी की जो &... Read more |
Share: |
|
|||||||||||
और सन्देश... |
![]() |
कुल ब्लॉग्स (3990) | ![]() |
कुल पोस्ट (193905) |