 satyendra singh
कुकी ने टैक्सी वाले को किराया दिया और अपार्टमेंट की सीढिय़ों से होते हुए एंडी के फ्लैट की डोर बेल दबा दी. दो-तीन बार बेल बजाने पर दरवाजा खुला तो सामने अलसाया आंखें मींचता एंडी खड़ा था. एंडी ने कहा, 'यार आज संडे है... एक दिन तो सोने को मिलता है और तुम हो कि आज....'कुकी गुस्से से वा... Read more |
 satyendra singh
एंडी और कुकी जू में घूमने आए थे. एंडी ने मोबाइल से कुकी और उससे लगे बाड़े के पीछे भालू की फोटो क्लिक की. उसके बाद फोटो शेयर करते हुए एंडी ने कुकी से पूछा, 'तुम वाट्सऐप पर नहीं हो क्या?'कुकी ने जवाब दिया, 'यार सोशल मीडिया के इतने सारे प्लेटफार्म हैं. समझ नहीं आता किस पर एकाउंट ब... Read more |
 satyendra singh
एंडी संडे को सुबह-सुबह तैयार होकर घर से निकल ही रहा था कि वाटसन ने रजाई से सिर बाहर निकाल कर जम्हाई लेते हुए टोका, 'अरे भई इस ठंड में बन-ठन कर सुबह-सुबह कहां चल दिए?'एंडी ने कहा, 'भूल गया क्या? आज कुकी के यहां लंच पर जाना है...'वाटसन रजाई एक ओर फेंकते हुए बोला, 'ओह माई गॉड! अरे यार... Read more |
 satyendra singh
एंडी शाम को ऑफिस से आज जल्दी घर आ गया था. उसे कंपनी की ओर से कल साउथ कोरिया में प्रेजेंटेशन देने जाना था. वह अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को फाइनल टच देने में बिजी था. वह मन ही मन सोच रहा था कि चाय मिल जाए तो मजा आ जाए. शाम के 7 बजे होंगे कि तभी वाटसन ... Read more |

291 View
0 Like
11:18am 16 Jan 2014 #
 satyendra singh
बेडसाइड लैंप टेबल पर चाय रखते हुए कुकी ने गोगी को जगाया, 'गोगी उठ, सुबह के 7 बज गए.'और खुद चाय की चुस्की लेते हुए न्यूज पेपर पढऩे लगी. कल ऑफिस में लेट होने पर कुकी गोगी के घर चली आई थी. एक लालच यह भी था कि रात को वह अपने नए स्मार्टफोन के फीचर के बारे में गोगी से चर्चा कर लेगी. एका... Read more |

237 View
0 Like
12:03pm 10 Jan 2014 #
 satyendra singh
एंडी ऑफिस की पार्किंग में कुकी का पिछले 15 मिनट से वेट कर रहा था. उसने पांचवीं बार कुकी को फोन मिलाया, 'यार, तुम्हारा पांच मिनट कब होगा... वेट करते-करते 15 मिनट हो गए... थोड़ी देर में स्टोर भी बंद हो जाएगा...'उधर से कुकी ने जवाब दिया, 'बस एक मेल चेक करना था, हो गया. सिस्टम शट डाउन कर ... Read more |

274 View
0 Like
2:44pm 6 Jan 2014 #
[ Prev Page ] [ Next Page ]